Master of Hathras । यमुना प्राधिकरण ने अब हाथरस का मास्टर प्लान तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए जल्द ही एजेंसी का चयन किया जाएगा। एजेंसी पहले हाथरस की भौगोलिक स्थिति का सर्वेक्षण करेगी और उसके बाद मास्टर प्लान तैयार करेगी।
मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मास्टर प्लान बनने के बाद वहां जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में छह जिले आते हैं। उनमें हाथरस के भी 358 गांव शामिल हैं। प्राधिकरण का रीजनल मास्टर प्लान पिछले दिनों शासन से मंजूर हो गया था। ऐसे में प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है कि हाथरस का मास्टर प्लान तैयार कराया जाए, जबकि मथुरा, अलीगढ़, आगरा का मास्टर प्लान पूर्व में ही तैयार हो चुका है।
हाथरस में करीब 950 एकड़ में एक नया शहर बसाया जाएगा। अलीगढ़ में लॉजिस्टिक पार्क और अर्बन सेंटर, मथुरा में हैरिटेज सिटी बसाने की प्लानिंग है। हाथरस में नया शहर बसाने की भी योजना बनने जा रही है। हाथरस जिले के सदर, सादाबाद और सासनी तहसील के गांवों में भूमि अधिग्रहण की धारा 80 व 143 की अधिसूचना जारी हो चुकी है। इन गांवों की जमीन पर औद्योगिक और आवासीय टाउनशिप विकसित की जाएगी।