Noida News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के विरोध में आम आदमी पार्टी गौतमबुद्ध नगर इकाई ने जोरदार प्रदर्शन किया। राज्यसभा सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने किया। प्रदर्शन के दौरान पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया को सौंपते हुए मांग की कि 16 जून 2025 को जारी विवादित शासनादेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए। पार्टी ने इसे शिक्षा का अधिकार अधिनियम और बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन करार दिया, जो प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के दायरे में विद्यालय की गारंटी देता है।
जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक ओर सरकार गांव-गांव शराब की दुकानें खोल रही है, वहीं दूसरी ओर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हुए शिक्षा के मंदिरों पर ताले लगा रही है। आम आदमी पार्टी इस अन्याय को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। किसान प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कमांडो ने कहा कि यह निर्णय सीधे तौर पर किसान परिवारों पर हमला है।
युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लाखों बेरोजगार युवाओं के सपनों की नीतिगत हत्या है, जो वर्षों से शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं। प्रदर्शन में जिला महासचिव कैलाश शर्मा, संगठन मंत्री प्रशांत रावत, दीप बेलवाल, जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, जिला सचिव विजय श्रीवास्तव, जयकिशन जयसवाल, प्रवीन धीमान, ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जतन भाटी, प्रदेश सचिव परशुराम चौधरी, सतीश गौतम, तरुण चौहान, विवेक सिंह, सिकंदर ठाकुर, शमशाद, राजकुमार चौधरी, राहुल, संदीप भाटी, धर्मेंद्र प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।
Dadri News: ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चों का हुआ पारंपरिक स्वागत