No-fuel policy : पुराने वाहनों की अब खैर नहीं: 212 पेट्रोल पंपों पर लगेंगे हाईटेक ANPR कैमरे, नो-फ्यूल नीति होगी सख्ती से लागू

No-fuel policy

No-fuel policy गाजियाबाद/नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रदूषण पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। अब गौतमबुद्ध नगर के 101 और गाजियाबाद के 111 पेट्रोल पंपों पर अत्याधुनिक ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाए जाएंगे। शासन से इस योजना को हरी झंडी मिल गई है और इसी सप्ताह टेंडर प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।

No-fuel policy

क्या है योजना?
दिल्ली की तर्ज पर अब गाजियाबाद और नोएडा में भी नो-फ्यूल नीति लागू की जा रही है, जिसके तहत डीजल के 10 साल और पेट्रोल के 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं दिया जाएगा। यह पूरा सिस्टम ANPR कैमरों की निगरानी में चलेगा, जो वाहन की नंबर प्लेट स्कैन कर उसकी उम्र और वैधता की जानकारी जुटाएगा।

No-fuel policy

दिल्ली की कंपनी को निगरानी का जिम्मा संभव
इन कैमरों की निगरानी की जिम्मेदारी दिल्ली की एक अनुभवी टेक्नोलॉजी कंपनी को दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। इससे व्यवस्था में पारदर्शिता और सख्ती सुनिश्चित होगी।

पंपों का सर्वे और सत्यापन पूरा
इस परियोजना को लागू करने के लिए दोनों जिलों के पंपों का भौतिक सत्यापन पहले ही किया जा चुका है। पंपों के प्रवेश और निकास द्वारों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए कैमरों की पोजीशनिंग की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी, जिसे मंजूरी मिल चुकी है।

क्या बोले अधिकारी?
आरटीओ प्रमोद कुमार सिंह ने बताया, “शासन से हरी झंडी मिल चुकी है। एक पंप पर दो ANPR कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि बड़े पंपों पर इनकी संख्या और बढ़ाई जा सकती है। यह कैमरे आपूर्ति विभाग के अधीन कार्य करेंगे।”

No-fuel policy

यहां से शेयर करें
OSZAR »