डीएम दीपक मीणा ने जनसुनवाई में गंभीरता से सुनीं पीड़ितों की फरियाद

ghaziabad news   जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में वीरवार को गंभीरता से पीड़ितों की फरियाद सुनीं।
जिलाधिकारी ने प्रकरणों की मौखिक जानकारी भी ली और प्रार्थियों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण समय सीमा के भीतर किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कुछ मामलों का मौके पर ही जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर त्वरित निस्तारण कराया। शेष शिकायतों को अन्य विभागों को भेजते हुए निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा, “शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण होने के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक जरूर लें। ताकि भविष्य में सुधार किया जा सके।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें
OSZAR »