हवाई हमले के सायरन का हुआ परीक्षण, आज रात 40-50 सायरन लगाए जाएंगे

new delhi news  आॅपरेशान सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नागरिक सुरक्षा निदेशालय ने शुक्रवार को तीन बजे आईटीओ के लोक निर्माण विभाग मुख्यालय पर स्थिति हवाई हमले के सायरन का परीक्षण किया। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा मौजूद रहे।
मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा कि आज से दिल्ली में सायरन लगाने का काम शुरू हुआ है। दिल्ली में जितनी भी ऊंची बिल्डिंग हैं उस पर सायरन लगाए जाएंगे। इसकी रेंज आठ किलोमीटर होगी। दिल्ली में आज रात से ही 40-50 और सायरन ऊंची बिल्डिंग में लगाए जाएंगे। किसी भी आपातकाल की स्थिति में हम इसे चलाएंगे। एक ही कमांड सेंटर से हम इसे चला सकते हैं। यह सायरन जरूरता के मुताबिक दिल्ली के किसी भी जिले या पूरी दिल्ली में पांच मिनट तक बजेगा। भारत सरकार के निदेर्शों का पालन करने के लिए दिल्ली सरकार तैयार है।

यहां से शेयर करें
OSZAR »